भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी को केलीफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी अमेरिका से मिली पीएचडी
बैतूल। भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी को केलीफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, अमेरिका से मानद पीएचडी (डाक्टरेट) की उपाधि प्राप्त हुई है। यह पीएचडी उन्हें (ऑनरिस काजा) मप्र के जनजातीय संबंधित लेखन अध्ययन, एवं भारत की जनसंख्या असंतुलन पर अध्ययन व लेखन हेतु प्रदान की गई है। श्री गुगनानी ने बताया कि वे डॉक्टर ऑफ ह्यूमिनिटीज (डी. ह्यूम) के लिए कोविड कालखंड से प्रयासरत थे। दिल्ली में आयोजित गरिमामय एक कार्यक्रम में उन्हें पंद्रह दिसंबर को यह उपाधि डॉक्टर प्रो. अनजय, केलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, डॉक्टर केएल गंजू, कौंसिल जनरल ऑफ यूनियन ऑफ कोमरोस, गौरव गुप्ता, चेयरमैन, ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी कौंसिल के शुभ हस्ते प्रदान की गई है। श्री गुगनानी ने बताया कि जनजातीय संबंधित लेखन के साथ-साथ उनकी पूर्व प्रकाशित पुस्तक “जनसंख्या असंतुलन एक चुनौती” का इस पीएचडी में पूर्ण योगदान है। इस पुस्तक का दूसरा विस्तृत संस्करण हिंदी, इंग्लिश एवं मराठी तीन भाषाओं में प्रकाशित कराने की योजना संगठन ने बनाई है।