भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने राजनीतिक कार्यक्रमों में छात्रों के इस्तेमाल करने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर कार्रवाई की की मांग
कांग्रेस रैली में बच्चों का इस्तेमाल कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है: गणेश साहू मुलताई – कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन रैली में आईटीआई में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शामिल करने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने कांग्रेस पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। भाजपा मीडिया प्रभारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 8 जनवरी गुरुवार को दोपहर में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया l
रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को रैली में शामिल किया गया l कांग्रेस की रैली में आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को शामिल करने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने कहा कि अपने विरोध प्रदर्शन रैली में संख्या बढ़ाने के लिए आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को शामिल कर कांग्रेस उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है l कांग्रेस अपने लिए निजी हितों के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर निचले स्तर की राजनीति कर रही है l विगत वर्षों से सत्ता से बाहर से कांग्रेस में हताशा का परिणाम है कि विरोध प्रदर्शन एवं रैली में कार्यकर्ताओं की कम संख्या जोड़ने पर अध्ययन करने वाले बच्चों को शामिल करने में भी पीछे नहीं रह रही है
