भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई
मुलताई। भाजपा विधि प्रकोष्ठ मुलताई द्वारा डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की नई जिम्मेदारी दी जाने पर और जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही मुलताई विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी विधायक चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ने बताया कि बधाई संदेश वरिष्ठ अधिवक्ता बलराम सिंह वर्मा, जी जी घोड़े, टीके चौधरी, अशोक परिहार, दुर्गादास धोटे, रामकिशोर मायवाड़, गजानंद सूर्यवंशी, संदीप भार्गव, श्रवण नागले , नितिन भंडारी,श्याम रघुवंशी, चैतराम वानखेड़े, मनीष नरवरे, अनिल मानकर, कैलाश चंद्र पवार, विशाल कोड़ले, शंकर राव बंजारे, मनोज उईके, राजेंद्र रघुवंशी, नरेश भादे, राघवेंद्र रघुवंशी, सौरभ दुबे, भूषण चौधरी, विक्रम रघुवंशी,अखिलेश रघुवंशी ने बधाई शुभकामनाएं दी।