भाजपा संगठन द्वारा श्री राम मंदिर की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया
मुलताई; अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुभ घड़ी के अवसर पर गुरुवार को श्री राम दर्शन अभियान के तहत् भाजपा संगठन द्वारा श्री राम जी के मंदिर की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर ने बताया कि 22 जनवरी के दिन पूरे देश में घर घर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाएं जाने के संदेश के साथ जहां नगर सहित पूरे मुलताई विधानसभा में अक्षत वितरण कर पूरे क्षेत्र में दीपावली मनाएं जाने का न्यौता दिया जा रहा हैं। वही सभी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कर 22 जनवरी को मंदिरो में श्री राम जी के भक्तिमय आयोजन के साथ मंदिरो की साज सज्जा करने, रोशनी से जगमग करने और प्रसादी वितरण करने की भी योजना हैं। भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सभी समविचारी संगठनो के राम भक्तों के साथ नगर स्थित मंदिरो में अयोध्या स्थित श्री राम जी के मंदिर की अनुभूति करने के लिए धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो को आयोजित करने और प्रभात फेरियां के साथ श्री राम जी की झाकियो को निकालने की भी योजना हैं।
मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को इसी कड़ी में मंदिरो में स्वच्छता अभियान के तहत् ताप्ती तट पर स्थित श्री राम मंदिर की साफ सफाई, भाजपा सहित सभी समविचारी संगठनो के राम भक्तो द्वारा की गई। आने वाले दिनों में नगर के अलग अलग मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान श्री राम मंदिर में साफ सफाई के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, विजय शुक्ला,श्री रामदर्शन टोली के जिला सहसयोजक डीके कालभोर, मुकेश वागद्रे, मनोज उइके, रवि हारोडे, सन्दीप भार्गव, रामदास साहू, संजय सोनी,राजू चौबे, मारोती पवार,सुरेश माकोड़े ,डॉक्टर राजेंद्र ठाकुर, राघवेंद्र रघुवंशी, सौरभ दुबे, रामगोपाल अग्रवाल, नाना भाऊ देशमुख, वीरेंद्र बुवाड़े, नवनीत झरबड़े सहित अनेक रामभक्तो की उपस्थिति रही।