भारत विकास परिषद् ने स्कूली बच्चों को वितरित किए ऊनी कपड़े
मुलताई। भारत विकास परिषद की मां ताप्ती शाखा मुलताई द्वारा अपने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला वासुदेव ढाना में अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राओं को गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण किया । कार्यक्रम को लेकर सभी बच्चों में उत्साह नजर आया। उपस्थित सभी बच्चों को परिषद की तरफ से नाश्ता भी कराया गया। साथ ही बच्चों के साथ देशभक्ति पर आधारित गीत गाए और उन्हें स्वच्छता की जानकारी दी। परिषद् के अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद सारे देश में देशहित समाज हित में बहुत से प्रकल्प चलाता है। उसी तारतम्य में शाखा यह सेवा प्रकल्प का कार्य कर रही है। परिषद् से जुड़कर अन्य नागरिक भी इस तरह के कार्यों में अपनी सहभागिता दे सकते है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद होगी। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संपर्क प्रमुख,सदस्यगण, शाला प्राचार्य तथा अन्य स्टाफ व ग्राम वासी उपस्थित थे।