Thu. Sep 19th, 2024

भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने ली शपथ

मुलताई। भारत विकास परिषद की मां ताप्ती शाखा मुलताई का शपथ ग्रहणसमारोह कार्यक्रम पंचवटी लान मुलताई में मुख्य अतिथि विधायक चंद्रशेखर देशमुख, विशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड न्यायाधीश प्रकाश उईके, शपथ कार्यक्रम व मध्यभारत दक्षिण प्रांत के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,शपथविधि अधिकारी एवम मध्यभारत दक्षिण प्रांत के महासचिव विजय नामदेव प्रांत संपर्क प्रमुख राकेश मामोडीया , प्रांत रक्तदान नेत्रदान प्रमुख प्रकाश बंजारे की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद गीत व राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम व मां ताप्ती ,भारत माता ,स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण से किया गया, इसके बाद विजय जी नामदेव द्वारा भारत विकास परिषद के गठन और आज के समय पर उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुलताई शाखा के दायित्वधारियों को प्रांत के महासचिव विजय जी नामदेव द्वारा शपथ दिलाई गई जिसमे अध्यक्ष पद के लिए श्री राजीव जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रशांत भार्गव सचिव पद के लिए देवेंद्र धोपाडे, कोषाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक खंडेलवाल, सेवा प्रमुख के पद के लिए डॉक्टर अंकुश भार्गव,संस्कार प्रमुख के पद के लिए भारत भूषण चौधरी, संपर्क प्रमुख के पद के लिए दीपेश बोथरा,महिला प्रमुख के पद के लिए पूजा खंडेलवाल ने शपथ ली। दायित्व धारीयो के शपथ के बाद परिषद के अन्य सभी सदस्यों को शपथ शाखा के अध्यक्ष राजीव जैन द्वारा दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष राजीव जैन ने आने वाले समय में परिषद के द्वारा क्या कार्य किए जायेगे इसके बारे में बताया जिसमे प्रमुख कार्य आधुनिक युग में छात्रों को संस्कार वान बनाने के लिए स्कूल कॉलेज में संस्कार के कार्यक्रम करना, समाज के जरूरतमंद और वंचित लोगो की मदद करना, नगर में बेहतर इलाज के लिए निशुल्क कैंप लगवाना , गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए मदद करना, मातृशक्ति की मजबूती के लिए कार्य करना,और नगर के लिए आवश्यक कार्य को करना जिससे आम जनमानस को मदद हो सके और उनकी जिंदगी बेहतर बन पाए। इस शपथ विधि कार्यक्रम ने नगर के पत्रकार बंधु, गणमान्य नागरिक एवम् परिषद के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान जन गण मन के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *