मुलताई। तहसील क्षेत्र में स्थित पारडसिंगा गांव में बीती रात भीषण आग लग गई। इसमें 3 मकान पूरी तरह खाक हो गए। यहां तक कि कपड़े और अनाज तक आग की चपेट में आकर खाक हो गए। परिवार को खुले आसमान में बिताना पड़ा।जबकि तीनों परिवार को खाने पीने तक की दिक्कत का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 11.45 बजे के लगभग ग्राम पारडसिंगा में नंदकुमार भिकोंडे, दिनेश भिकोंडे और मोहन भिकोंडे के मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके कारण मकान में रखा पूरा गृहस्थी का सामान जल गया। घर में रखा अनाज भी जल गया। सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। नहीं तो आस पास के और भी मकान आग की चपेट में आ जाते।
मुलताई नगर पालिका की दोनों फायर बिग्रेड ने 3.30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें फायर कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार, सुमित पूरी, गिरीश पिपले, धनराज पवार, राहुल चण्डालिया की मुख्य भूमिका रही।
कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी में भी लगी आग
रात 3.30 बजे के लगभग मालगाड़ी में आग लग गई। नागपुर की ओर से कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी की एक वैगन में आग लग गई। मुलताई रेल वेस्टेशन से इसकी सूचना मुलताई नगर पालिका की फायर टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की दोनों फायर बिग्रेड रेलवे स्टेशन पहुंची और मालगाड़ी की वैगन में लगी आग पर काबू पाया। इसमें फायर कर्मचारी मनोज सिंग, दीपक अहिरवार, सुमित पूरी, गिरीश पिपले, धनराज पवार की मुख्य भूमिका रही।
आगजनी कि एक और घटना मंगलवार सुबह दुनावा के पास स्थित ग्राम नंदबोही में 8:30 बजे घटित हुई। किसान इमरत वटके के खेत में बने मवेशी बांधने के कोठे में आग लगने कि जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग लगने के कारण कोठे में रखा भूसा ,जलाऊ लकड़ी एवं कृषि उपकरण जले समय रहते कोठे में बंधे जानवरो को निकाल लिया गया था। जिसके कारण किसी भी जानवर को कोई नुकसान नही हुआ फायर कर्मचारी मनोज सिंग,विजय बड़घरे,भूपेन्द्र राठौड़ ने आग पर काबू पाने में सहयोग किया।