भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत चार घायल
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे भोपाल नागपुर पर अल सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। भीषण सड़क हादसे में
एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन व्यक्ति तथा ट्राला में ग्रीस कर रहे युवक समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी अनुसार हाइवे पर मालेगांव के पास पेट्रोल पंप स्थित बस स्टॉप के सामने मुख्य मार्ग पर एक ट्राला सुबह ग्रीस करवा रहा था, तभी एक कार सामने से गलत साइड आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्राले में ग्रीस कर रहे युवक सहित ट्राला ड्राइवर को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया,वही कार में सवार तीन व्यक्ति एवम ट्राले में ग्रीस कर रहा युवक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि चिचोली थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कवड्या निवासी नंदलाल पिता सालकराम यादव 60 वर्ष, निर्भय पिता सुखदेव यादव 54 वर्ष, दीपक पिता नंदलाल यादव 28 वर्ष कार से नागपुर जा रहे थे इसी दौरान कार चालक ने एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में कार को ट्राला से टकरा दी। जिसके बाद कार चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने
घायलों को अस्पताल पहुंचने के लिए एम्बुलेंस को रोका तथा अस्पताल पहुंचाने को कहा गया तो एंबुलेंस चालक ने अपनी शिफ्ट खत्म होने का कहकर घायलों को ले जाने का मना करने पर नाराज राहगीरों ने हाइवे पर ट्राला आड़ा कर जाम लगा दिया।जहां लगभग पौन घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे में घायल ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।मृत ड्राइवर बबलू माली 39 वर्ष निवासी किशनगढ़ अजमेर राजस्थान का निवासी बताया गया।जबकि ग्रीस कर रहा गोकुल पिता भैयालाल 45 वर्ष निवासी देवरी का पैर तीन जगह से टूट गया।
हादसे के बाद गुस्साए राहगीरों द्वारा सड़क पर जाम किए जाने की सूचना पर थाना मुलताई से पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से प्रारंभ कराया, तथा सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को नागपुर रेफर किया गया।