Fri. Oct 4th, 2024

मंदिर के आवागमन मार्ग पर किया अवरोध हटाने की मांग

मुलताई। नगर के मासोद रोड पर स्थित श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र सिद्ध मरही माता मंदिर आवागमन मार्ग पर स्थानीय परिवार द्वारा तालाबंदी कर अवरोध पैदा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मंदिर समिति सदस्यों एवं जागरूक नागरिकों द्वारा तहसीलदार तथा पुलिस से की है। शिकायत में बताया कि सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर से श्रद्धालु भक्तो की आस्था जुड़ी है। किंतु बीते लगभग तीन महीने से मंदिर के पास स्थित खेत मालिक द्वारा मंदिर पर जबरन अपना कब्जा जमाते हुए आने जाने वाले श्रद्धालुओं, मंदिर समिति सदस्यों तथा पुजारी से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही मंदिर पहुंच मार्ग पर ताला लगाकर तथा कटीली डालियां डालकर श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बताया की मंदिर पहुंच मार्ग नगरपालिका द्वारा सीसी रोड निर्माण किया है,जबकि मंदिर पंजीकृत है। इसके बाद भी मंदिर के पास के खेत मालिक का परिवार इस पर अपना अधिकार जताते हुए श्रद्धालुओं,समिति सदस्यों से अभद्र व्यवहार कर रहे है। बुधवार को नवरात्र के आगमन के पूर्व मंदिर का रंगरोगन करने हेतु पुताई करने वाले को भेजा था किंतु उक्त परिवार द्वारा पुताई करने वाले को वापस लौटा दिया। समिति सदस्यों तथा आम श्रद्धालुओं द्वारा थाना पहुंचकर मंदिर मार्ग पर अवरोध करने वालो पर जांच उपरांत उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *