Sun. Feb 9th, 2025

मकान में था अवैध सागौन का जखीरा

फॉरेस्ट टीम ने छापा मारकर किया जब्त, अपराध दर्ज

बैतूल।  दक्षिण वन मंडल सामान्य बैतूल की केरपानी बीट में स्थित ग्राम ठेस्का में वन विभाग की टीम ने आज छापा मार कार्यवाही की। तलाशी के दौरान घर में बड़ी मात्रा में रखा अवैध सागौन मिला। विभाग द्वारा सागौन जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध जब्त किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ठेसका गांव के एक ग्रामीण के घर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन रखा है।

इस सूचना पर विभाग की टीम ने आरोपी दिलीप पिता भारत उइके निवासी ठेसका के मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लगभग 25 हजार रूपये मूल्य की सागौन की चरपट मिली जो कि 0.232 घनमीटर है।

विभाग द्वारा यह सागौन जब्त कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्यामलता मेरावी, मनोज मोरे परिक्षेत्र सहायक झल्लार, शिवनाथ वाघमारे परिक्षेत्र सहायक केरपानी, ओमकारनाथ मालवीय परिक्षेत्र सहायक खेड़ी, भानुप्रताप वरकड़े वनरक्षक, अनीता सलामे वनरक्षक, ललिता उइके, सोनू पुण्ड़े, इंद्रदेव बारस्कर, देवकरण भारती सहित ताप्ती वन परिक्षेत्र दक्षिण का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *