मकान में लगी आग, सिंचाई के पाईप सहित घरेलू सामान जला
मुलताई। गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी घटित होने लगी है। बाइट दिन मासोद चौकी के ग्राम इटावा में घास से भरी पीक अप धू धू कर जल गई थी। वही गुरुवार को दोपहर दो बजे लगभग ग्राम चौथिया में सेवकराम पाठेकर के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से 50 सिंचाई के पाइप,घरेलू सामान एवं 10 बोरे गेहूं जल गया। आग लगने कारण पता नही चल पाया है। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर कर्मचारी धनराज पवार, विजय बड़घरे ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। बताया जा रहा है की आगजनी से मकान जलकर खाक हो गया है। जिससे ग्रामीण को भरी नुकसान उठाना पड़ा है।