मजदूरों की बजाय जेसीबी से कराया सुदूर संपर्क सड़क का निर्माण!जनसुनवाई में एसडीएम को की शिकायत

मुलताई। विकासखंड अंतर्गत आने वाली अनेकों ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा से शासन द्वारा रोजगार मूलक योजना के तहत निर्माण कार्य कराए जाते है। किंतु ग्राम पंचायतों में तैनात सचिव सरपंच अधिकारियों से साठ गाठ कर फर्जी मस्टर रोल भरकर जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य कराकर मजदूरों के हक पर डाका डाल कर अपनी जेबें गरमा करते है। इसी तरह का एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया। जनसुनवाई में शिकायत कर्ता प्रभु सोनारे ने एसडीएम के नाम की शिकायत में बताया की जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हेटी में सुदूर संपर्क सड़क निर्माण का कार्य लंबाई 1.6 किमी मई पुलिया जिसकी लागत 30 लाख 31 हजार रुपए है। उक्त सड़क खापा उमरिया से उमरिया तक बनाई जा रही है। नियमानुसार उक्त सड़क का निर्माण मजदूरों के मध्यम से कराया जाना था, किंतु जिम्मेदार जन प्रतिनिधि ने सचिव तथा अधिकारी से मिली भगत कर उक्त निर्माणकार्य जेसीबी मशीन से कराया गया। जिससे मजदूरों को मजदूरी से वंचित होना पड़ा।लेकिन पेटी ठेकेदार द्वारा अपने ग्राम सर्रा के मजदूरों के नाम से मस्टर रोल भरकर अधिकारियों से मिलिभागत कर राशि का आहरण कराया गया। निर्माण स्थल पर न तो कोई मस्टर रोल है ना ही जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। सुदूर सड़क का निर्माण मिली भगत से जेसीबी मशीन के मध्यम से किया गया। शिकायत कर्ता ने उक्त सड़क निर्माण में मजदूरों का हक मरने वालों पर कार्यवाही की मांग करते हुए सड़क निर्माण की जांच पीडब्ल्यूडी एसडीओ तथा उपयंत्री से करने की मांग की है।जनसुनवाई में आई 17 शिकायते आम जन की शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सके जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर कलेक्टर द्वारा प्रति मंगलवार जनसुनवाई कराई जा रही है। जिससे शिकायत कर्ता को जिला मुख्यालय पहुंचकर शिकायत करने की परेशानी से मुक्ति मिली है। मंगलवार को जनपद पंचायत में लगने वाले जनसुनवाई में 17 शिकायते प्राप्त हुई। जिन्हे संबंधित विभाग के प्रमुख तक पहुंचाकर निराकरण हेतु भेजा गया। मंगलवार को नगर पालिका संबंधी 3, राजस्व विभाग की 11, एमपीईबी की 1, पीडब्ल्यूडी की 1 तथा जलसंसाधन विभाग की 1 शिकायत प्राप्त हुई।