मजदूर संघ के चुनाव में रेलवे कर्मचारी ले रहे मतदान में रुचि5 व 6 दिसंबर को भी डाले जाएंगे वोट
मुलताई। नगर के रेल्वे स्टेशन पर इन दिनों रेलवे मजदूर संघ के चुनाव का माहौल तेज है। बीते एक सप्ताह से मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता अपने संघ को मजबूत करने के लिए रेलवे कर्मचारियों से संपर्क में जुटे थे। वही बुधवार को पूरी चुनावी प्रक्रिया के तहत गोपनीय तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें रेलवे कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। बताया जा रहा है कि रेलवे मजदूर यूनियन के लगभग 6 संगठन चुनाव मैदान में खड़े है। किंतु मुलताई सहित अधिकांश स्टेशनों पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन तथा सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की उपस्थिति नजर आती है। बुधवार को नगर के रेल्वे स्टेशन पर चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंदीदा संगठन को मजबूत करने वोट किया। वहीं आज 5 दिसंबर तथा 6 दिसंबर को भी रेलवे कर्मचारी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसके परिणाम 12 दिसंबर को आयेंगे। रेलवे चुनाव से जुड़े संघ संगठनों का कहना है कि जिस यूनियन के पक्ष में 35 प्रतिशत वोट पड़ते है उसी यूनियन को मान्यता प्राप्त होती है।