मतदान जागरूकता के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में पत्रकारों से जीता प्रशासन
मुलताई। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा स्वीप प्लान नोडल अधिकारी द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसके तहत पत्रकार 11 विरुद्ध प्रशासन 11 के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे पत्रकार 11की ओर से निर्धारित 5 ओवर में 35 रन बनाए। जिसमे अमरदीप खेरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 जोरदार 6 जड़ते हुए अपनी टीम के लिए 9 रनो का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अमरदीप तथा चंदू ने अपनी टीम को बेहतर शुरुवात दी। प्रशासन 11 की गेंदबाजी में कसावट नही नजर आई।उनके गेंदबाजों द्वारा लगातार व्हाइट बॉल तथा नो बॉल डाली। जबकि पत्रकार 11के गेंदबाजों ने अतिरिक्त रन नही दिए। हालाकि कड़े मुकाबले में मतदान जागरूकता के लिए आयोजित इस मुकाबले में पत्रकारों से प्रशासन अंतिम गेंद पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा।