मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बिजली के खंबे से तार गिर गया। इससे दोपहर को अपने आंगन में बैठे पिता और बेटी की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी शहर में सोमवार दोपहर को अपने आंगन में बैठकर धूप सेंक रहे पिता और बेटी की मौत हो गई। बिजली के खंबे से तार उनके ऊपर गिरने से यह हादसा हुआ।
वारासिवनी पुलिस थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि 40 वर्षीय राजू टेकाम और उनकी छह साल की बेटी अपने घर के आंगन में बैठे थे, तब यह हादसा हुआ। बिजली के खंबे में स्पार्क हुआ और एक तार गिर गया। यह तार सीधे राजू टेकाम और उनकी बेटी पर गिरा। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को लौटा दिए हैं।
इस बीच, राजू टेकाम के परिजनों ने बताया कि उन्होंने खंबे पर हो रही स्पार्किंग की शिकायत बिजली विभाग को की थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस तरह के मामले में लापरवाही न बरती जाती तो हादसा टाला जा सकता था। इस मामले में मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर राहुल तूरकर ने कहा कि शिकायत मिलते ही इस समस्या का समाधान कर दिया था। इसके बाद भी बिजली के खंबे पर गिलहरियों के आने-जाने के कारण इंसुलेटर में फॉल्ट हो गया। इसकी वजह से बिजली का खंबे से तार टूटा और गिरा। इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।