मवेशियों से भरी पिकअप पलटी, 2 मवेशियों की मौत

मुलताई। महाराष्ट्र सीमा से सटा कस्बा होने के कारण गौवंश तस्करों द्वारा मवेशियों की तस्करी कर महाराष्ट्र के कत्लखानों में भेजने का काम लगातार किया जा रहा है। मंगलवार अल सुबह साढ़े 4 बजे के करीब पिकअप चालक मवेशियों से भरी पिकअप मिलानपुर टोल प्लाजा का बेरियर तोड़कर भाग रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। अल सुबह तेज रफ्तार पिकअप ग्राम भिलाई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिक अप में क्रूरता पूर्वक भरे मवेशियों में से दो गायों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य मवेशी जख्मी हो गए। जख्मी मवेशियों को मौके पर पहुंचे एसआई रघु काकोड़िया द्वारा उभारिया गौशाला भेजा गया। वही मृत मवेशियों का पीएम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पहुंचे एसआई काकोड़िया ने बताया कि पिकअप चालक आरोपी शेख मुहिज पिता शेख अजीज निवासी मुर्तजापुर जिला आकोला महाराष्ट्र स्थाई वारंटी निकला। जिसके खिलाफ वर्ष 2023 में 3 प्रकरण तथा 2024 में 1 प्रकरण गौवंश संबंधी दर्ज है जिनका जेएमएफसी कोर्ट में प्रकरण हुए है। वही मंगलवार को पुन: उक्त आरोपी के खिलाफ गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
