महाआरती के साथ शनिवार को होगा मां ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा का समापन
मुलताई। मां ताप्ती परिक्रमा में सेवा समिति बैतूल द्वारा लगातार 17 वें वर्ष पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस वर्ष मां ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा 15 जनवरी 2024 को पूर्ण परिक्रमा हेतु दूसरे तट हजीरा सूरत गुजरात से यात्रा प्रारंभ की गई थी, जो 17 फरवरी को पुण्य सलिला मां ताप्ती तट पर पहुंच कर पूर्ण होगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि मां ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा के समापन अवसर पर मां ताप्ती तट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा ।