महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन
मुलताई।नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जयेश संघवी और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेले में छात्रों का कैंपस सिलेक्शन एसाफ स्माल फाइनेंस बैंक एवं बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के द्वारा किया गया ।
कैम्पस प्लेसमेंट के प्रारम्भ में एसाफ बैंक के ब्रांच हेड अनुरेतन सक्सेना तथा बजाज एलायंस के प्रतिनिधि कैलाश कोडले द्वारा अपनी कम्पनी एवं जिन पदों पर विद्यार्थियों का चयन किया जाना है उसके विषय में विस्तार से जानकारी दी और छात्र छात्राओं को अपने कैरियर को सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस रोजगार मेले में महाविद्यालय के लगभग २०० छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था जिनमें से ग्रुप डिस्कसन और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक स्तर पर एसाफ़ बैंक द्वारा १२ तथा बजाज एलायंस द्वारा १० विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया।
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ऑफर लेटर दिया जायेगा। कार्यक्रम कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के टी पी ओ डॉक्टर पंकज कुमार झाडे के मार्गदर्शन में किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर अभिनीत सरसोदे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी आर बारस्कर, डा कमलेश सरिया, डॉक्टर एल एल राउत, प्रो सिद्धार्थ पंडोले,डॉक्टर नरेंद्र कुमार हनोते, डा सविता बघेल डॉक्टर विनय राठौर, डाक्टर टी एम नागवंशी, प्रो दिनेश सोमकुवर, प्रो दिलीप धाकड़, प्रो प्रियंका मोहबे, प्रो दीपिका पिपरदे, प्रो अंजली सौदागर एवं महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।