Thu. Sep 19th, 2024

महाविद्यालय में स्वास्थय परीक्षण शिविर आयोजित

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को स्वास्थय परिक्षण शिविर प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना के निर्देशन में आयोजित किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 8 सदस्सीय टीम ने ब्लड टेस्ट में थायराइड,हिमोग्लोबिन,लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट,कैल्शियम, आयरन, सीआरपी, लिपिट प्रोफाइल टेस्ट के लिए विद्यार्थियों का ब्लड सैंपल लिया गया,शिविर में बड़ी संख्या में विधार्थियो ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया ब्लड टेस्ट शिविर में महाविद्यालय की जन भागीदारी अध्यक्ष जयेस संघवी ने प्राचार्य के द्वारा कराए गए शिविर का निरीक्षण किया एव प्राचार्य के निर्देशन में कराए गए इस शिविर की प्रशंसा की एवं इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण से आए हुए विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मिल जाती है जिससे स्वास्थ्य के प्रति वे सजग रहे। हॉस्पिटल से पहुंचे सतीश रसोले ,दीपक पठाडे ,हेमंत पारधे, जितेंद्र फाटे,नितिन वरकड़े आई सी टी सी सेंटर मुलताई ने बताया की हमारे देश के युवा ज्यादातर अपना स्वास्थ परिक्षण नहीं करते जिसके कारण वे जल्दी ही बीमारियों के शिकार हो जाते है।और वे जान भी नहीं पाते है की उन्हे हुआ क्या है। ऐसे में महाविद्यालय द्वारा लगाया गया ये शिविर विद्यार्थियों को कई स्वास्थ समस्याओं से लाभ देगा।और भविष्य में स्वास्थ के प्रति सजग रहेगा जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकेगा ।महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने एवं महाविद्यालय के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने खून की जांच करवाया। स्वास्थ केंद्र की टीम,ने बताया की 1हफ्ते में इसकी रिपोर्ट आएगी जिससे सभी विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ यह जान पाएगा की उन्हे अपने स्वास्थ के लिए क्या सावधानियां रखने की आवश्यकताएं है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर एल एल राऊत डॉक्टर सविता बघेल के मार्गदर्शन शिविर को सफल बनाने में व्यवस्थापक समिति में संयोजक,महाविद्यालय टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *