महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी भारत में कामकाजी महिलाएं बहुआयामी विमर्श विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉक्टर आशा रानी द्वारा कामकाजी महिलाओं के चुनौतियों पर एवं उनके कार्य प्रणाली पर आंकड़ों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। विषय विशेषज्ञ के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल से प्राचार्य डॉक्टर अध्यक्ष चौधरी डॉक्टर आशीष गुप्ता एवं जयवंती हाक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल से विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर अलका पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस संगोष्ठी में पधारे समस्त आमंत्रित वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगोष्ठी को सफल बनाने तथा महिलाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्राध्यापको तथा स्टाफ द्वारा अपना सहयोग दिया।