महाशिरात्रि पर्व पर निकाली त्रिशूल यात्रा,शिव बारात रही आकर्षण का केंद्र
मुलताई। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पवित्र नगरी पूरी तरह शिव मय नजर आई। भगवान भोले के जयकारों से नगर गुंजायमान हो गया।पवित्र नगरी में बस स्टैंड स्थित मंदिर से श्रद्धालु भक्तो द्वारा भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्रवासी शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित श्रद्धालु भक्तो ने विधि विधान से त्रिशूल की पूजा अर्चना की गई इसके बाद त्रिशूल यात्रा नियत स्थान के लिए रवाना हुई। त्रिशूल यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान शिव की बारात रही साथ ही सजे हुए ट्रॉले पर भजन गायको की प्रस्तुति भी नगर के लिए नया आयोजन रहा। त्रिशूल यात्रा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह नजर आया । युवा भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। यात्रा के दौरान त्रिशूल का मां ताप्ती मंदिर में भी पूजन किया गया इसके बाद ताप्ती सरोवर में त्रिशूल को स्नान कराया गया तथा प्रदक्षिणा मार्ग होते हुए यात्रा ताप्ती परिक्रमा लगाते हुए मासोद रोड की ओर रवाना हुई। गाजे बाजे एवं डीजे सहित कलाकारों के लाइव प्रस्तुति के साथ निकली त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात को देखने बड़ी संख्या में नागरिक उमड़े।जगह जगह हुआ भंडारा प्रसादी का वितरणनगर सहित आंचलिक क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सभी शिवालयों में सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का दिन भर ताता लगा रहा। वही श्रद्धालुओ के लिए मंदिर समितियों द्वारा फलाहारी प्रसादी का वितरण किया गया। जगह जगह भंडारा प्रसादी बाटने के लिए समाज सेवियों द्वारा स्टॉल लगाकर प्रसादी वितरण की गई।नगर में स्थित सभी शिवालयो में पूजा अर्चना के बाद प्रसादी वितरण की। वहीं बैतूल रोड पर स्थित ड्रीम लैंड सिटी में प्रतिवर्षानुस इस वर्ष भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर माथा टेका।