महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर भागने वाला आरोपी धराया
मुलताई।नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है ।थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया गुरुवार शाम 6 बजे के लगभग ताप्ती वार्ड निवासी प्रमिला बाई बाजार से घर लौट रही थी।महिला पटेल वार्ड में स्थित कनक कंप्यूटर सेंटर के पास से गुजर रही थी इस दौरान अज्ञात युवक महिला के गले में पहना सोने का मंगलसूत्र खींचकर भाग गया। महिला ने तत्काल पुलिस थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया महिला की रिपोर्ट पर उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे ,अमित पवार, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक निर्मल पवार ,आरक्षक अरविंद पटेल, कमलेश भलावी और बीरबल की टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन प्रारंभ की। टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज निकाले। फुटेज में दिखने वाले युवक का फरियादी द्वारा बताए हुलिए से मिलान किया गया ।वही मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेश पिता कैलाश पाठेकर 24 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महेश ने महिला का मंगलसूत्र खींचकर भागने की बात कबूल की। थाना प्रभारी ने बताया आरोपी महेश के खिलाफ धारा 392 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।