Sun. Sep 15th, 2024

मां ताप्ति परिक्रमा पदयात्रा समिति की बैठक संपन्न

बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां ताप्ति परिक्रमा पदयात्रा को की जा रही है। पदयात्रा की रूपरेखा को लेकर रविवार, राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज में बैठक संपन्न हुई। बैठक में रूट का निर्धारण एवं सर्वे, व्यवस्था, पंजीयन आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस बार यात्रा 15 जनवरी से प्रारंभ होगी। संरक्षक केके पांडे ने कहा कि विगत 16 वर्षो से यात्रा अनवरत जारी है जो बहुत भी सराहनीय है। संरक्षक अरूण किलेदार ने सभी सामाजिक संगठनों को इस यात्रा की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उषा द्विवेदी ने बताया कि यात्रा के विवरण व संरक्षण पर आधारित पुस्तक छप कर तैयार है। जिसका विमोचन शीघ्र किया जाएगा। आभार व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे ने कहा कि सपना, संघर्ष और साधन को मिलाकर समिति इस यात्रा को पूर्ण करती है। बैठक को प्रमोद शर्मा, राजू अग्रवाल, सेवाराम नरवरे, सुभाष कालभोर, यादोराव पांसे, धर्मराज पंद्राम ने भी संबोधित किया। बैठक में समिति के पदाधिकारी, सदस्य और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। अंत में धनोरा के मां ताप्ती भक्त स्व.आनंदराव कवडक़र को श्रद्धांजली दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *