मां ताप्ती जन्मोत्सव के परिपेक्ष में ताप्ती उपवनो में किया पौधारोपण
मुलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा मां ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह 2024 के चतुर्थ दिवस पर्यावरण दिवस मनाया गया। न्यास के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ताप्ती उपवन स्थापित किए गए हैं ,जिनका हम दर्शन भी कर सकते हैं, सूर्यपुत्र मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय मुलताई में भारत विकास परिषद को आमंत्रित कर ताप्ती उपवन में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। इसके उपरांत तहसील कार्यालय में एसडीएम अनीता पटेल एवं तहसीलदार अनामिका सिंह की उपस्थिति में न्यास की मात्र शक्तियों रेखा जी शिवहरे सहित मातृ शक्ति द्वारा वृक्षारोपण किया।अशासकीय शिक्षण संस्था समन्वय समिति मुलताई के अध्यापको द्वारा एक पेड़ मा ताप्ती के नाम की थीम पर बी आर सी में वृक्षारोपण हुआ। जिसमे सभी सदस्य गण उपस्थित थे। न्यास कार्यकर्ता मातृशक्ति द्वारा थाना परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, थाना प्रभारी राजेश सातनकर द्धारा वृक्षारोपण किया गया, पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर सहित सभी 125 गांव में मनाया गया, सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के कार्यक्रम में सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया।