Thu. Jan 23rd, 2025

मां ताप्ती लोक की घोषणा को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे:मुधोजी भोसले

मुलताई,ताप्ती समन्वय। पुण्य सलिला म ताप्ती की पावन नगरी में क्षत्रपति शिवाजी महाराज के 13 वे वंशज मुधोजी राजे भोसले का दोपहर सवा तीन बजे आगमन हुआ। जिन्होंने सर्व प्रथम मा ताप्ती के प्राचीन मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा अर्चना की गई। जिसके पश्चात अन्य मंदिरों में भी उन्होंने दर्शन किए। जिसके बाद उन्हें ताप्ती तट पर स्थित कुंबी मंगल भवन में ले जाया गया। जहां समाज द्वारा उनका सम्मान स्वागत सत्कार किया गया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख,पूर्व विधायक डाक्टर पी आर बोड़खे, हेमंत विजयराव देशमुख दिनेश मस्की, मनीष माथनकर, गिरीश मगरदे,सहित अन्य कुंबी समाज के बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वजों के आशीर्वाद से तथा आप सभी के स्नेह से ना ताप्ती तट पर आने का सौभाग्य मिला है। मा ताप्ती के तट पर प्रदेश सरकार द्वारा की गई ताप्ती लोक की घोषणा को पूरा कराने का वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नारद टेकड़ी पर किए गए अतिक्रमण को हटाने केन्लियब्रियस करना होगा ये हमारी धरोहर है, तथा मा ताप्ती के मूल स्वरूप को वापस लाने के लिए मा ताप्ती भक्त लगे हुए है।जिन्हे शीघ्र सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्षत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज की स्थापना के लिए कार्य किए उसी प्रकार हमे भी एक जुट होकर स्वराज के लिए कार्य करना है।मराठा तथा कुंबी अलग नहीं है इन्हें बांटने के प्रयास किए गए किंतु वे एक जुट होकर साथ रहे। उन्हें आगे भी एकजुट होकर स्वराज के लिए कार्य करना चाहिए। वे मां ताप्ती जुड़े है जुड़े रहेंगे तथा जितना हो सके क्षेत्र के विकास कार्य करते रहेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ पी आर बोड़खे ने अपने संबोधन में कहा कि मा ताप्ती तालाब का निर्माण रघुजी राव भोसले द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के अंत में आभार विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *