माता शीतला मंदिर में एक साथ प्रज्वलित है 91अखंड ज्योत
मुलताई। नगर के विवेकानंद वार्ड में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मां शीतला मंदिर में यू तो वर्ष भर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।किंतु चैत्र नवरात्र तथा शारदेय नवरात्र में यह विशेष आयोजन होते है तथा अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का जल चढ़ाने ताता लगता है। चैत्र नवरात्र तथा शारदेय नवरात्र में मनोकामना अखंड ज्योत का आयोजन मंदिर प्रबंधन द्वारा किया जाता है।जिसमे निश्चित राशि देकर कोई भी श्रद्धालु मंदिर में अखंड ज्योत लगवा सकता है। चैत्र नवरात्र में इस बार माता शीतला के मंदिर में 91अखंड ज्योत एक साथ प्रज्वलित की गई है।उल्लेखनीय है की अनेकों बार श्रद्धालु किसी कारणवश अपने घर में अखंड ज्योत नहीं कर पाते है। जो मंदिर में अपनी मनोकामना अखंड ज्योत प्रज्वलित कर सकते है।