Mon. Oct 14th, 2024

मानव अधिकार दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न

मानव अधिकार दिवस लोगों को मूल अधिकारों के प्रति जागरूक करता है: सलिल दुबे

बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार तिवारी के संरक्षण में मुख्य अतिथि भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. सलिल दुबे, रासेयो के जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे की उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद साहू एवं डॉ. शीतल खरे के सहयोजन में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 70 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम निशा किरोदे, द्वितीय सोनम पाटिल, तृतीय सोमन इवने, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम छत्रप्रभा सातनकर, द्वितीय पिंकी कुमरे, तृतीय आरती काकोडिय़ा एवं कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम शषांक पारिसे, द्वितीय लक्ष्मी मालवीय, तृतीय सुमित लाड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम निशु पंवार, द्वितीय अपर्ण पंवार, तृतीय नेहा किरोदे रहीं। डॉ. सलिल दुबे ने कहा मानव अधिकार दिवस लोगों को अपने मूल अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के संविधान में स्वतंत्रता, समानता, धार्मिक स्वतंत्रता, शिक्षा एवं संस्कृति, शोषण के विरुद्ध अधिकार, संवैधानिक उपचारों के मौलिक अधिकार देकर मानव अधिकारों की रक्षा की है। डॉ. गोपाल प्रसाद साहू ने कहा भारत में मानव अधिकार आयोग का गठन 1993 में हुआ है। डॉ. शीतल खरे ने कहा संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसंबर 1948 को मानव अधिकार दिवस को अंतरराट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाने का निर्णय लिया, तभी से प्रतिवर्ष सभी देशों में 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। मानव अधिकार दिवस पर प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में कुणाल केकतपुरे, ऋषभ पारीसे, महेश कास्देकर, करिना विश्वकर्मा, निकिता पंवार, देविका वरकड़े आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *