Thu. Sep 19th, 2024

मा बेटे की मौत मामले में मृतिका के परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप


मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम रिधोरा में सोमवार शाम को मां और बेटे का शव पानी के टांके में पड़ा मिला था। मामले में मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और नाती की हत्या उनके दामाद तथा उसके परिजनों ने की है। मा बेटे के शवों को नगर के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम हेतु लाया गया था। जहा मृतिका की मा ने जमकर हंगामा मचाते हुए उसकी बेटी तथा नाती को मरने के आरोप लगाए।
उल्लेखनीय है कि रिधोरा निवासी कमलेश पवार की पत्नी पूनम पवार 25 और बेटा भाविक डेढ़ साल का शव सोमवार को उन्हीं के घर के पानी के टांके में मिला था। इस मामले को दुर्घटना बताया जा रहा था। वहीं अब इस मामले में मृतिका की मां पांढुर्णा सिवनी निवासी सुनीता किनकर, पिता साहेब राव ने आरोप लगाया कि सोमवार को उनकी बेटी जब उनसे दोपहर 12 बजे बात कर रही थी तो जवाई ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और बात नहीं करने दी। वहीं इसके पहले भी उसे प्रताड़ित किया जाता था, उसे जरूरत का सामान भी नहीं दिया जाता था।
सूत्र बताते है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने घर वालों से परेशान होने की बात लिखी होने की बात कही है। मामले में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा से उनके सरकारी मोबाईल नम्बर पर संपर्क करने की कोशिश की किंतु उनसे संपर्क नही हो पाया।बताया कि घटना के बाद यह बात सामने आई थी कि बच्चा खेलते-खेलते टांके में जा गिरा और बाद में उसको बचाने में मां भी टैंक में कूद गई और दोनों की मौत हो गई। लेकिन अब मृतका के परिजनों के आरोप के बाद पुलिस पूरे मामले में हत्या, आत्महत्या सहित आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की दिशा में भी जांच करेगी। जिसके बाद ही साफ हो पाएगा की किन वजह से उक्त घटना घटित हुई। बहरहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *