मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में बुधवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें राजस्व के अधिकारियों सहित नगर पालिका अध्यक्ष तथा अन्य विभाग के अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं।
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने मौके पर ही चिह्नित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, राशन कूपन सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया। वार्ड वासियों ने वार्ड में सड़क, नाली और बिजली खंभों की समस्या भी बताई। इस दौरान पार्षद महेंद्र जैन, शिल्पा शर्मा, वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे सहित अन्य उपस्थित थे।
सभापति महेंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिह्नांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकाय के सभी वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। चयनित पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही हितलाभ भी वितरण किया जाएगा।