Thu. Jan 23rd, 2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मुलताई। विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले पीएचसी खेडीकोर्ट, उप स्वास्थ्य केन्द्र साँईखेडा सीएचसी मुलताई का डॉ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर रविकांत उईके ने औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. पंचम सिंह, बीपीएम प्रवीण नागले, बीसीएम चंदन भलावी उपस्थित थे। खेडीकोर्ट पीएचसी मे डिलेवरी पाईन्ट को लेकर नर्सिंग ऑफिसर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीएचसी मे डिलेवरी पाईन्ट पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियो को हेन्डस ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया, एवं साफ सफाई हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपरान्त उपस्वास्थ्य केन्द्र साँईखेडा का निरीक्षण कर कर्मचारियो को 70+ वर्ष आयुष्मान कार्ड के बारे मे जानकारी लेकर बताया गया कि आयुष्मान कार्ड से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे। इसके पश्चात सीएचसी मुलताई मे जनरल वार्ड, महिला प्रसूति वार्ड,आईसीयू वार्ड, एनआरसी लैब, का निरीक्षण किया। बीएमओ की कार्य पद्धति से सतुष्ट नजर आये एव बीएमओ की मांग पर डिलेवरी की अधिकता को देखतें हुये पलंग संख्या कम हाने के कारण 20 अतिरिक्त पलंग बढाने का आश्वासन दिया है। बीएमओ द्वारा अस्पताल में सीजेरियन डिलेवरी के लिये एनएस्थेटिक डॉ. की मांग कि गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *