Sun. Sep 15th, 2024

मुलताई के दो युवकों की मोहि में सड़क हादसे में हुई मौत, खड़े ट्रक से हुई टक्कर

बीती रात नेशनल हाईवे 47 पर मुलताई के पास स्थित ग्राम मोही पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमे मुलताई के दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनो बाइक सवार युवक नागपुर से बैतूल की ओर जाते समय खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसे।

टक्कर इतनी जोरदार हुई की मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। टक्कर होते ही मौके पर ग्रामवासियों की भारी भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की टक्कर होते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

मौके पर मिली बाइक के नंबर से जानकारी मिली है की यह बाइक MP48MM8874 किसी गीताबाई खंडारे लोहिया वार्ड गंज बैतूल के नाम पर रजिस्टर्ड है। दोनों युवको के पास मिले मोबाइल फूट चुके थे। रात में ही मौके पर पुलिस और एंबुलेस पहुंची और दोनो के शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

दोनो युवकों की पहचान बलवंत पुत्र बाबूलाल पवार और रितेश कवड़े के रूप में हुई है जो मुलताई के ही निवासी बताए जा रहे है। रात में ही दोनो के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया की दोनो युवक किसी काम से बैतूल जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। दोनो परिवार के चिराग बुझने से सभी परिजन भारी शोक में है वहीं उनके दोस्तो ने भी उनकी दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *