Sun. Nov 3rd, 2024

मुलताई को जिला बनाने 33 दिनो से जारी धरना प्रदर्शन स्थगित

मुलताई


मुलताई। मुलताई को जिला बनाओ समिति द्वारा पिछले 33 दिनों से जारी चरणबद्ध आंदोलन में धरना प्रदर्शन को मंगलवार को स्थगित किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि आंदोलन को बंद नहीं किया जा रहा है, बल्कि स्थगित किया जा रहा है, और समय-समय पर मुलताई को जिला बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
वहीं आंदोलन से मंगलवार को धरने को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। समिति के सदस्यों को कहना है कि जब तक मुलताई जिला नहीं बन जाएगा, तब तक सभी सदस्य मिलकर आंदोलन करते रहेंगे। समिति के सदस्य हनी सरदार, रॉबिन परिहार, लोकेश यादव, शुभम पंडागरे ने बताया कि पिछले 33 दिनों से आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। केवल धरना को स्थगित किया जा रहा है।
हनी सरदार ने बताया कि मुलताई को जिला बनाने की मांग हर गांव से उठ रही है और गांव में इसको लेकर आंदोलन भी हुए हैं। लगातार क्षेत्रवासी इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं, धरना लगातार नहीं चलाया जा सकता, इसलिए उसे स्थगित किया जा रहा है। जबकि यह आंदोलन जारी रहेगा।

मुलताई

CLICK ON THIS LINK TO READ TODYA’S TAPTI SAMANVYA E PAPER

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *