ताप्ती समन्वय: मुलताई। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ब्लाक इकाई द्वारा मुलताई पुलिस थाने से स्थानांतरित थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी जी को उनके कार्यकाल में नगर सहित क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं पूरे कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सक्रियता के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए अभियान को जन जन तक पहुचाया है। वहीं कोरोना काल के दौरान भी सोलंकी जी ने बेहतर प्रबंधन और कार्यशैली से सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखते हुए कार्य किया जो की सराहनीय है।
डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के तरफ से उनके स्थानांतरण होने के चलते उन्हें बाबा साहब का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप पहाड़े, ब्लाक अध्यक्ष आलम पठान, रेयान अहमद, शेख सौरभ, शेख दानिश, शिवम बामने, सतीश कचाहे, अभिषेक बचले, अर्सलान आदि कार्यकर्ता मौजद रहे।
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे व्हाट्सएप ग्रुप से – हर खबर की खबर के लिए जुड़े हरे ताप्ती समन्वय फेसबुक पेज से –