मुलताई में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से सोने के मनी लेकर भागा चोर
मुलताई :- मुलताई नगर के अति व्यस्त चौराहे गांधी चौक में एक ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े एक चोर सोने के मनी लेकर भाग गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिष्ठित जेवेलर्स की दुकान पर एक व्यापारी ग्राहक को सोने की मणि दिख रहा था इसी दौरान वह दिन दहाड़े सोने के मनी लेकर भाग गया समाचार लिखे जाने तक प्रतिष्ठित व्यापारी मुलताई थाने रिपोर्ट करने जा रहे हैं