Sun. Jun 22nd, 2025

मुलताई में प्रशासन ने छापामार अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाकर अंजुमन स्कूल एवं मंदिर तोड़ा

लगभग 30000 स्क्वायर फीट भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड रुपए है
गगनदीप खेरे
मुलताई :- मुलताई में 11 जून की सुबह आम जनता की नींद पुलिस के सायरन से खुली मुलताई के मध्य में फव्वारा चौक पर पुलिस एवं प्रशासन की जीपे सायरन बजाते हुए पहुंची उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं स्थानीय प्रशासन का हमला मौजूद था साथ ही लगभग आधा दर्जन जेसीबी भी थी जिसकी मदद से प्रशासन ने फवारा चौक के समीप मस्जिद के सामने बने इस्लामिया अंजुमन कमेटी के स्कूल को एवं सामने बने शिव मंदिर को तोड़ना प्रारंभ कर दिया प्रशासन ने यह कार्रवाई प्राप्त 7:00 बजे से प्रारंभ की आम जनता अपने बिस्तरों में ही थी इस दौरान प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मूहिम सख्ती से प्रारंभ की जैसे ही अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्यों को एवं जनता को इस बात की जानकारी लगी कि अतिक्रमण हटाओ पहुंच चुकी है और अतिक्रमण हटा रही है बड़ी संख्या में आम जनता अतिक्रमण स्थल पर पहुंचने लगी कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई कि वह स्वयं अपने हाथों से अतिक्रमण एवं इस्लामिया अंजुमन कमेटी का स्कूल शाम तक हटा लेंगे लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी और अंजुमन इस्लामिया कमेटी में लगा बल्ब एवं पंख तक निकालने की मोहलत नहीं थी और सख्ती से अंजुमन इस्लामिया कमेटी के

स्कूल को एवं सामने बने शिव मंदिर को तोड़ दिया इस दौरान शिव मंदिर के समीप से लगे घर की महिलाओं ने जमकर विरोध किया और राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं को जमकर कोसा लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते किसी की नहीं चली और प्रशासन ने आधा दर्जन जेसीबी की मदद से लगभग 30,000 स्क्वायर फीट भूमि जो मुलताई के बीच बाजार में स्थित है को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जिसकी कीमत लगभग 50 करोड रुपए आकी जा रही है इस अतिक्रमण हटाओ मूहिम में
एस डी एम अनीता पटेल एसडीओ पी एस के सिंह तहसीलदार अलका इक्का थाना प्रभारी देवकरण न प के देशमुख सहित स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद था साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल पुलिस थाने में मौजूद था प्रशासन ने यह अधिग्रहण छापामार तरीके से कार्रवाई कर एकदम से हटाया जिसके चलते अंजुमन इस्लामिया कमेटी के स्कूल से लगे टपरो को तोड़ दिया गया तथा संबंधित व्यक्तियों को उसमें से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला
प्रशासन की कार्यवाही को लेकर तरह-तरह की जन चर्चा हो रही है जहां इस के पक्ष में चर्चा हो रही है वहीं इसके विपक्ष में भी जमकर तर्क दिए जा रहे हैं जिसमें यह बात खुलकर की जा रही है कि जिस तरह अंजुमन इस्लामियां कमेटी के स्कूल को तोड़ा गया है क्या इस तरह मुलताई में वर्षों से आम जनता की मंशा के अनुरूप 17 दुकान एवं मा ताप्ती उद्गम स्थल के जलमार्ग से अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जा रहा है इस बात को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है बहरहाल प्रशासन ने मुलताई में आज तक की सबसे त्वरित एवं छापामार अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाकर लगभग 30,000 स्क्वायर फीट भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जिसकी कीमत लगभग 50 करोड रुपए आकी जा रही है इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी मुलताई अनीता पटेल से समन्वय ने घटनास्थल पर संक्षिप्त चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि यह स्थान पुराने अस्पताल की जमीन है अस्पताल ने उनसे उक्त भूमि को खाली करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके तारतम्य में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *