Wed. Mar 19th, 2025

मुलताई में मतदान दल का वाहन जला


मुलताई :- मुलताई विधान सभा क्षेत्र के गोला ग्राम के पास रात्रि लगभग 10:30 बजे मतदान दल का वाहन विजय बस सर्विस जल गई अटकले लगाई जा रही है कि शार्ट सर्किट से डीजल टैंक में आग लगने के कारण बस जलकर खाक हो गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दल उक्त गाड़ी से उतरने में सफल रहा वही कुछ मतदान सामग्री बस में छूटने के कारण जल जाने के समाचार प्राप्त हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *