मुलताई में वायरल हुआ तीन दीपों का फोटो

मुलताई। विगत दिवस मां ताप्ती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर इंडियन आइडल विजेता पवनदीप मुलताई आए जहां उनका स्वागत अमरदीप एवं कुलदीप द्वारा किया गया इस अवसर पर खींचा चित्र मुलताई में एक साथ तीन दीप के नाम से जमकर वायरल हो रहा है।