मुलताई में हिंदू हृदय सम्राट जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी को भेंट की गई ‘मां ताप्ती पुराण’ की प्रति

हिंदू हृदय सम्राट जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी को आज मुलताई में प्रकाशक गगनदीप खेरे ने पत्नी वर्षा खेरे के साथ मां ताप्ती पुराण की प्रति भेंट की इस दौरान गुरु जी ने ताप्ती पुराण के संबंध में गंभीरता से जानकारी ली तत ,पश्चात वह गुरु दीक्षा देने हाल में पहुंचे जहां लंबे समय तक श्री ताप्ती पुराण पढ़ने देखें गये ।