मेला ग्राउंड पर बारिश ने बढ़ाई दुकानदारों की मुश्किलें,काली मिट्टी के कारण सामान लाने वाले वाहनों के फसने का डर
मुलताई। नगर में प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से एक माह तक मेले का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष कार्तिक पूर्ण के दिन ही दिन भर बारिश होने से मेला स्थल काली मिट्टी वाले स्थान पर होने से सतह गीली हो गई। वहीं सोमवार रात 11 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार सुबह 10 बजे तक जारी रहा।जिससे मेला स्थल पर जाने वाला रेल्वे फाटक की ओर का रास्ता कीचड़ में तबदील हो गया। वही रेलवे स्टेशन मार्ग से पाठक जी के घर के पास से जाने वाले मार्ग पर भी पानी थामने से यहाँ बल्लिया गाड़कर दुकान तैयार की थी वह पानी के कारण गिर गईं ।
उल्लेखनीय है की मेला स्थल काली मिट्टी वाली सतह पर मौजूद है हल्की बारिश होने के साथ ही यह दुकान लगाने के लिए समान लाने वाले वाहन फस जाते है। इस परिस्थिति में दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में हुई बारिश के कारण दुकानदारों को दुकानें लगाने में काफी परेशानियां होगी।दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते है की बदल छटने के बाद सूरज की तपन से मिट्टी सूखने के बाद ही दुकान का सामान लाया जा सकेगा।वर्तमान में समान लाने वाले वाहनों के मिट्टी में फसने की पूरी संभावना है।