मेला स्थल पर विद्युत व्यवस्था नीलामी के दौरान बोलीदार से मारपीट
मुलताई। नगर में कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले मेले में लगने वाली दुकानों को विद्युत व्यवस्था संचालन के लिए नीलामी बोली लगाने के दौरान बोली लगाने वाले ठेकाकेदार से गाली गलौज व मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस को बोली लगाने वाले बोलीदार ने की है ।शिकायत करता विशाल ने बताया कि नगरपालिका सभा कक्ष में मां ताप्ती मेले मेले में लगने वाली विद्युत व्यवस्था के लिए नीलामी बोली में वह शामिल हुआ था। इस दौरान मेले में लाईट व्यवस्था की समय को लेकर व्यापारी राजेश द्वारा नपा कर्मियों के सामने व अन्य बोलीदारो के सामने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट की। आवेदक ने शिकायत में बताया कि सार्वजनिक रूप से मारपीट किए जाने से उसके मान सम्मांकको ठेस भी पहुंची। आवेदक ने कहा की उसे मारपीट करने वाले द्वारा व्यापारिक कार्यों में बाधा डालने की धमकी भी दी है। शिकायत के माध्यम से जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।