Thu. Dec 12th, 2024

मेले में विद्युत ठेकेदार की मनमानी से दुकानदार परेशान, सौंपा ज्ञापन

मुलताई। नगर में कार्तिक पूर्णिमा से एक माह तक लगने वाला कार्तिक मेला राम मंदिर की भूमि पर संचालित किया जा रहा है। ताप्ती मेले में अव्यवस्थाओं और विद्युत ठेकेदार की मनमानी से मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार परेशान हो रहे है। गुरुवार को विद्युत ठेकेदार की मनमानी से परेशान एक दर्जन से अधिक व्यापारियों ने नगर पालिका पहुंचकर सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का आरोप है कि विद्युत ठेकेदार के कर्मचारी व्यापारियों से तय दरों से राशि अधिक वसूली कर रहे हैं।
व्यापारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नगर पालिका के निर्धारित दरों की अनदेखी कर मनमाने दाम वसूल कर रहा है। अनेकों दुकानों में सब मीटर लगाने की आवश्यकता के बावजूद ऐसा नहीं किया गया है। नियमानुसार, जिन दुकानों में एक से अधिक लाइटें लगी हैं, वहां सब मीटर लगाया जाना आवश्यक है, किंतु ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से बिना सब मीटर लगाए वसूली की जा रही है। व्यापारियों ने मेले में विद्युत ठेका लेने वाले ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *