मोटर साईकिल पर कच्ची शराब परिवहन करते धराया युवक
मुलताई। प्रभात पट्टन चौकी पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर एक काले रंग की मोटर साइकल पर एक व्यक्ति द्वारा मोटर साईकिल पर पीछे कि सीट पर रबर के ट्यूब मे महुए की कच्ची शराब भरकर ट्यूब को दो अलग अलग बैगों में रखकर बेचने के लिए ग्राम तिवरखेड तरफ जाने की जानकारी मिली थी। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह आरक्षक 457 सलमान सैनिक 75 दिनेश रघुवंशी को लेकर प्रायवेट वाहन से मुखबिर द्वारा बताये स्थान तिवरखेड रोड आरटीओ तिराहा के पास पहुंचे। इस दौरान एक मोटर साइकल गोनापुर की और से तिवारखेड़ जाते दिखी। जिसे रोककर नाम पता पूछा तो मोटर साइकल चालक ने अपना नाम महादेव पिता इमरत उड़के उम्र 30 साल निवासी ग्राम तिवरखेड जिसकी मोटर साइकल पर उसके पीछे की सीट के ऊपर एक के ऊपर एक दो बैग रस्सी से बंधे हुए थे जिसमे ऊपर वाले बैग का रंग नीला था एवं उसके नीचे वाले बैग का रंग कत्थई था जिन्हे रस्सी से खोलकर एवं गाडी से नीचे उतारकर चैक किया।जिसमे बैग के अन्दर बोरी में एक रबर का ट्यूब था दूसरा बैग के अंदर जूट बोरा के अन्दर रबर का ट्यूब था जिसमे हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब की गंध आ रही थी। दोनो ट्यूबों में लगभग 60 लीटर कीमत 6000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल कीमती लगभग 30 हजार रूपये की, शराब एवं मोटर साइकल को जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर सउनि श्रीराम मांडवी प्र.आर. सुशील कुमार धुर्वे आर. सलमान सैनिक दिनेश रघुवंशी एवं स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।