Wed. Mar 19th, 2025

मोटर साईकिल फिसलने से तीन घायल


मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर दोपहर में मोही नगरकोट के मध्य मार्ग पर मोटर साईकिल फिसलने से उस पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। ईएमटी ने बताया कि ग्राम मोही के आगे दुर्घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद पायलेट अजाबराव साहू को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहा पर मालेगांव निवासी सुनील पिता साहेब राव खंडारे 40 वर्ष, लक्ष्मी खंडारे 14 वर्ष तथा प्रियांशु पिता संजय 15 वर्ष घायल अवस्था में मिले। जिन्हे प्राथमिक उपचार देते हुए सरकारी अस्पताल लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *