Sat. Nov 9th, 2024

मोतियाबिंद शिविर में 90 मरीजों की आंखों की हुई जांच35 मोतियाबिंद के पीड़ित चिन्हित


मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अखिल भारतीय साहू वैश्य सभा दिल्ली के तत्वाधान में महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर जगन्नाथ साहू की स्मृति में मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, प्रभारी बीएमओ कल्पना सिंह, प्रेम नयन आप्थाल्मिक सुपरवाइजर, एचडी उइके, आप्थाल्मिक असिस्टेंट, गोपाल साहू, गोविंद सोनू साहू,अनिल साहू ने मां ताप्ती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मालार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ साहू की जन्म जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है इसी के तहत यह शिविर का आयोजन किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई प्रभारी बीएमओ कल्पना सिंह ने कहा कि दीन दुखी लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। पाढर चिकित्सालय के प्रेम नयन ने कहा कि उम्र के साथ-साथ आंखों में धुंधला दिखाई देने लगता है, यही से मोतियाबिंद की शुरुआत होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एचडी उइके ने कहा कि आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपना इलाज स्वयं ना करें और अपने निजी या आसपास के चिकित्सक को जरूर दिखाएं। शिविर में 90 मरीजों की आंखों की जांच की गई, एवं 35 मरीज का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, चयनित सभी मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन पाढर चिकित्सालय में किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *