मोहदा प्लांटेशन के जंगल में भीषण आग,एक साथ 8 जगह लगी आग

(मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़ )वन विभाग के प्लांटेशन में लगी भीषण आग।कई किलो मीटर दूर से दिखाई दे रहा धुंए का गुबार।
चीरा गांव से लगे वन भूमि के प्लांटेशन में लगी आग वन विभाग ने इलाके में वन भूमि से हटाया था अतिक्रमण।
नाराज़ अतिक्रमण करियों द्वारा आग लगाने की संभावना।
आगजनी में 6 हेक्टेयर जंगल जलने की आशंका।वन भूमि में लगाया गया सागौन का प्लांटेशन भी आगजनी की भेंट चढ़ा।इस आगजनी में हजारों सागौन के पौधे जले। वन अमला कर रहा आग बुझाने के प्रयास पश्चिम वन मंडल की मोहदा रेंज के चीरा बीट का मामला।