Thu. Jan 23rd, 2025

यात्री बस से 9 किलो चांदी के साथ 4 लाख रुपए हुए चोरी

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर ग्राम भिलाई में ढाबे पर हैदराबाद से भोपाल जा रही यात्री बस से 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए नगदी चोरी होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के कोटा के रहने वाले ज्वेलर्स व्यापारी हैदराबाद से माल बेचकर वापस भोपाल लौट रहे थे। बस मंगलवार सुबह 9:00 बजे हाईवे पर एक ढाबे पर रुकी। इस दौरान व्यापारी पानी पीने और शौच के लिए उतरे। जब वापस आए, तो बैग गायब थे। मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं। व्यापारी ने बताया कि वह पेशे से ज्वेलर्स हैं। हैदराबाद चांदी बेचने गए थे। हैदराबाद में उन्होंने जितनी चांदी बेची उसके बिल भी उपलब्ध हैं। हैदराबाद से भोपाल जाने के लिए वर्मा ट्रैवल्स की बस में हैदराबाद से बैठे थे। बस मुलताई के आगे हाईवे पर भिलाई के पास ढाबे पर रुकी थी। जहां उसके साथ घटना हुई। बाहर हल पुलिस मामले को लेकर बारीकी से जांच में जुटी है।
रविवार रात 11 बजे भी हुई थी इसी तरह की घटना
इंदौर के व्यापारी अंकित सोनी के साथ भी ढाबे पर घटना रविवार रात 11:00 बजे हुई थी। व्यापारी नागपुर से इंदौर संजय ट्रैवल्स की बस से जा रहे थे। उनके कोच से 60 ग्राम सोना और दो लाख 35 हजार नकदी चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद डायल 100 को भी बुलाया गया था। बस ने करीब एक से डेढ़ घंटे बस में सभी यात्रियों की जांच की थी, लेकिन रुपए तथा सोने नहीं मिल पाया था। उक्त व्यापारी ने भी मंगलवार को थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की। एएसआई एम एल गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों द्वारा लिखित में शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *