युवक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने का किया प्रयासवसीयत के आधार पर नामांतरण नहीं करने का तहसीलदार पर लगाया आरोप
मुलताई। नगर के तहसील कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब युवक द्वारा खुद पर डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। आसपास मौजूद व्यक्तियों द्वारा उसे आग लगाने से रोक दिया। युवक द्वारा इस तरह का खतरनाक कदम उठाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि दादी के द्वारा उसके पिता के नाम की गई वसीयत के आधार पर नामांतरण तथा नाम तहसीलदार द्वारा जुड़ाए जा रहे है। युवक ने तहसीलदार पर एक तरफा कार्यवाही किए जाने का आरोप भी युवक द्वारा लगया गया। मामले संबंध में मिली जानकारी अनुसार आंबेडकर वार्ड निवासी सोहित पिता अशोक बोबड़े ने बताया कि उसकी दादी दमड़ी बाई के द्वारा पिता अशोक बोबडे के नाम से वसीयत की थी जिसमें 6 खसरा नंबर तथा चल अचल संपत्ति का उल्लेख किया था। किंतु तहसीलदार गोवर्धन पाठे द्वारा वसीयत के आधार पर नामांतरण कर शेष बची संपत्ति में उनके नाम नहीं जोड़े जा रहे है।
इसी मामले में तहसील गोवर्धन पाठे ने बताया कि युवक के परिवार द्वारा सिविल न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया था। जिसमे सिविल न्यायालय ने डिक्री में वसीयत के अनुसार उल्लेखित 6 संपत्ति में दर्ज किए जा चुके है। जो राजस्व अभिलेख में उल्लिखित है। जिसके बाद अन्य परिजनों ने शेष बचे रकबे में नामांतरण करने नाम जोड़ने के लिए आशा बाई ने प्रकरण प्रस्तुत किया है। जिसमें अशोक बोबडे को न्यायालय में प्रकरण में सुनवाई के दौरान उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया,किंतु उनके द्वारा नोटिस नहीं लिया। मामले में अभी सुनवाई प्रारंभ है जिसका निराकरण अभी हुआ नहीं है।
अभिभाषक संघ ने 2 महीने के भीतर तहसील से पारित मामलों में स्कूटनी करने की मांग की
नगर के तहसील परिसर में युवक द्वारा स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने के प्रयास किया गया। जिसकी जानकारी लगने पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष सी एस चंदेल सहित पदाधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने एसडीएम अनीता पटेल से एसडीएम न्यायालय में मुलाकात की। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार न्यायालय से बीती दो माह में निष्पादित हुए प्रकरणों में स्कूटनी कार्य जाने की मांग की गई।