युवक ने फांसी लगाकर दी जान
मुलताई।नगर के पटेल वार्ड में निवास करने वाले एक 28 वर्षीय युवक द्वारा घर में ही फासी लगाकर जान दे दी। राखी पिता अर्जुन डहारे ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई विक्की उर्फ मुकेश पिता अर्जुन डहारे बाबा के ढाबे पर काम करता था। बीते एक साल से निजी अस्पताल में सास की तकलीफ होने पर उपचार चल रहा था। 25 मार्च की रात विक्की होली खेलकर आया था।वह अपने कमरे में सो गया था।रात में जब उसे आवाज लगाई तो उसने जवाब नही दिया। जिसके बाद मामा रमेश पवार,दोस्त निखिल पवार को बुलाया। मामा ने खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर जाकर देखा तो विक्की दुपट्टे से फांसी लटका मिला। जिसे तत्काल निजी अस्पताल लाया। जहा से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस ने सूचना पर मार्ग कायम कर मंगलवार को शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। युवक द्वारकीन करने से आत्मघाती कदम उठाया इसका खुलासा पुलिस की जांच में सामने आएगा।