Fri. Oct 4th, 2024

युवक ने लगाई फांसी

युवक ने लगाई फांसी

मासोद प्रवीण जयसवाल :-मासोद चौकी क्षेत्र में शामिल हुए ग्राम चिकली माल में 43 वर्षीय मोहन सिंह पिता गरीबा उइके ने स्वयं के खेत में महुआ के पेड की डाल से रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई
घटना शनिवार दोपहर की है बताई जा रही है मृतक मोहन सिंह की पत्नी पूर्णाबाई ने डायल 100 पर जानकारी दी जीस पर मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके एवं स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां मोहन सिंह म्रत मिला पत्नी पूर्णाबाई ने जानकारी देते हुए बताएं कि लगभग आठ महा पूर्व मेरे पति का एक्सीडेंट हुआ था और सर से पीठ की नस का ऑपरेशन किया गया था तब से बीमार रहता था एवं दो से तीन बार मेरे पति ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की पर मैंने उसे बचा लिया था लेकिन आज दिन शनिवार दोपहर को खेत में आकर आखिरकार फासी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली

मासोद चौकी प्रभारी ने बताया कि आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पी एम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया एवं मर्ग कायम कर जांच में लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *