युवती के हत्यारे को फांसी देने और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
बैतूल। नये साल के पहले दिन आठनेर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती की हत्या का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में आठनेर पुलिस ने जांच के बाद पुसली गांव के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को आदिवासी समाज और संगठन के नेतृत्व में एक बड़ी रैली निकालकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आदिवासी संगठनों के जिले से आए पदाधिकारीयों के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोगों ने हाथों में तख्तिया लेकर युवती को इंसाफ दिलाने की मांग की और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और फांसी देने की मांग की। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की भी मांग की गई। प्रदर्शन में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने नगर के बस स्टैंड पर एक घंटा तक चक्का जाम करके धरना दिया।इस दौरान बस स्टैंड पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। प्रदर्शन को देखते